Shoaib Akhtar angry reaction on Pakistan batting performance against Zimbabwe | Oneindia Sports

2021-04-21 71

Former Pakistan Player Shoaib Akhtar blast on Pakistan team's performance against Zimbabwe in 1st T20I Match. Shoaib Akhtar was seen unhappy with the batting intent of batsman on the field. Pakistan managed to score 149 runs against Zimbabwe in the first match of the series. Only Mohammad Rizwan shine with the bat and scored 82 runs off just 61 balls including 10 fours and a six. Shoaib Akhtar said that the wicket as slow. Pakistan batsman should have rotated strike in the match.

जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान को जीत मिली. 11 रनों से टीम ने मुकाबला जीता. और इस जीत के साथ ही टीम ने सीरिज में 1-0 की बढ़त भी हासिल की. पर पाकिस्तान की जीत से शोएब अख्तर खुश नहीं हैं. शोएब अख्तर ने कहा है कि पाकिस्तान टीम इस मैच में जीतना ही नहीं चाह रही थी. हारने की नाकाम कोशिश कर रही थी. पर अल्लाह का शुक्र है कि ऐसा हुआ नहीं. और मैच जीता. दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तान ने खराब बल्लेबाजी की. एक मोहम्मद रिजवान को छोड़ बाकी बल्लेबाजों ने धोखा ही दिया. कोई भी नहीं चला. मुहम्मद रिजवान ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 82 रनों की पारी खेली.

#ShoaibAkhtar #PAKvsZIM #MohammadRizwan